चतरा : स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ महाअभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक एक घंटे का विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोन के बच्चों ने भी अभियान चलाया.
इस दौरान शिक्षक विकास केशरी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष, प्रधानाचार्य, शिक्षक गण एवं सभी बच्चे गांव में बच्चों को सीटी बजा कर स्कूल बुलाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने स्कूल जाने के लिये गुरुवार को सुबह- सुबह घर से निकलकर सीटी बजाते हुए अपने स्कूल के बच्चों को जमा करते हुए स्कूल ले गये।
गौरतलब है कि झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार की अनूठी पहल ‘सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण और सभी बच्चों ने कार्यक्रम में शामिल रहे.