ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल तिसरी
गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र स्थित केवटाटांड़ में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति समेत दो घायल हो गए. घायल व्यक्ति का नाम प्रकाश वर्णवाल है जो गांवा का निवासी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक से प्रदीप वर्णवाल नतिनी के साथ गांवा से देवघर जा रहा था तभी तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ के पास अचानक दूसरे वाहन से चकमा खाकर गिर गये, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर महेश्वरम के सहयोगी चंदन कुमार ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया.