प्रशासन और सरकार जल्द ऐसी आपराधिक घटनाओं पर नकेल नहीं कसती है तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे: मनीष जायसवाल
हजारीबाग। हजारीबाग में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में पिछले करीब एक महीने में तीन प्रमुख लोगों की गोली मारकर हत्या होने से अब डर की स्थिति बन रही है। झारखंड में गठबंधन की सरकार पुनः एक बार बनने के बाद हजारीबाग जिले में दो लोगों की लोगों की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या से स्पष्ट झलकता है कि यह सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हो रही है। इस सरकार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। इस राज में आमजन अब सुरक्षित महसूस नहीं करते है।
हजारीबाग में करीब एक महीने के अंदर पहले हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी मंजीत यादव को उनके ही घर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किया गया। अभी दो दिन पहले ही बड़कागांव के प्रकाश ठाकुर को उनके ही घर में घुसकर रात के करीब साढ़े 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दिया गया और अब सोमवार रात के करीब 9 बजे हजारीबाग के व्यस्तम पुलिस लाइन के पीछे के मार्ग पर कटकमदाग के प्रमुख के पति उदय साव को गोली मारकर हत्या करके अपराधी फरार हो गए।
समाज को कलंकित और बेहद हृदयविदारक घटना : मनीष जायसवाल
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह घटना समाज को कलंकित करने वाली हैं और बेहद हृदयविदारक हैं। उन्होंने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि हजारीबाग पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं से जागृत होकर आरोपियों को जल्द चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हजारीबाग में ना हो। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन और सरकार जल्द ऐसी आपराधिक घटनाओं पर नकेल नहीं कसती है तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवारजनों को इस अत्यंत विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की भी कामना की।
इधर उदय साव की हत्या की खबर पर सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, हर्ष अजमेरा समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता उदय साव को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या