एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत,जमीन विवाद हत्या का बना कारण
ब्युरो चीफ देवघर – सुधांशु शेखर
देवघर : देवघर जिला सोनाराठाडी थाना क्षेत्र के डोंडिया पंचायत के डोंडिया गांव बासुदेव यादव और हरिकीशोर यादव नाम के शख्स के परिवार के तीन बच्चे की मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता हरीकिशोर यादव ने बताया कि पिछले दिनों उसके गोतिया विनोद,रितलाला मनोज नवल और शंभू ने धमकी दी कि उसके परिवार के सभी सदस्य को खत्म कर देगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़ित हरिकिशोर यादव ने कहा कि जब धमकी दी गई तो उसने उसकी धमकी को तवज्जो नहीं दिया लेकिन इसकी सूचना पुलिस को अपने भाई के माध्यम से जरूर दी।
लेकिन सूचना देने के तुरंत बाद ही सभी आरोपियों ने बच्चों को गायब कर दिया। गुरुवार को देर शाम तक बच्चों को ढूंढने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो माता-पिता ने बच्चों के खोने की शिकायत थाने में कराए लेकिन थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली। लगभग कई घंटे की खोजने के बाद बच्चे का शव गांव के ही एक पोखर में मिला।तीनों बच्चों के डेड बॉडी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और जो पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती थी उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग स्थानीय लोगों ने किया। परिजनों ने बताया कि वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था जिस वजह से विनोद रीतलाल शंभू मनोज और नवल ने कई बार पीड़ित परिवार को धमकी भी दी थी। धमकी देने के बाद सभी ने मिलकर उसके बच्चे को गुरुवार को नदी में डुबोकर मार दिया।घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है और हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
वही अक्रोशि लोगों का समर्थन कर रहे हैं स्थानीय नेता धीरज कुमार झा ने कहा कि जब पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी करने की जगह उसे भागने का मौका दिया। इसलिए आज पुलिस को स्थानीय लोगों ने बिठाकर रखा है और उनसे जवाब ढूंढ रही है आखिर आरोपियों को पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया यदि पहले पुलिस सजग रहती तो शायद आज तीनों बच्चे इस दुनिया में रहते। घंटो तक स्थानीय थाना प्रभारी और पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने बिठा कर रखा और उच्च अधिकारियों को मौके पर आने की जिद पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी ऋतिक श्रीवास्तव और कई थानों की पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।घंटो तक समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वही मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना के पुलिस शिवनारायण कामत ने कहा कि स्थानीय लोगों का जो आरोप है उस पर कार्रवाई की जाएगी और जो भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती है उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : वन रक्षक भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, आंदोलन शुरू