चौपारण। चौपारण प्रखंड अंतर्गत पंचायत पांडेयबारा के ग्राम कमलवार में बीते रात्रि मंगलवार की रात चोरों ने खान इलेक्ट्रिक हार्डवेयर दुकान की छत पर लगे अलबेस्टर को तोड़कर हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित अब्दुल वकील के अनुसार मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान की छत पर लगा अलबेस्टर टूटा हुआ है और दुकान के अंदर रखे 2 सबमर्सिबल पंप, 2 ग्राइंडर मिक्सर, 4 सीलिंग फैन, 4 गैस चूल्हे समेत 40 हजार के सामान और मदरसा के दान पेटी से करीब 5 हजार रुपए गायब हैं।
पीड़ित अब्दुल वकील ने बताया कि टूटा अलबेस्टर देखकर आसपास पूछने पर पता चला कि रात करीब 3 बजे कुत्ते के भौंकने की आवाज आ रही थी। कहीं कुत्ता चोर को देखकर भौंक रहा होगा। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने अपने प्रखंड के लोगों से चोर गिरोह से सतर्क रहने का आग्रह किया था।
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में जाली दस्तावेज़ों के सहारे जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया सामने