चौपारण से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने की थी योजना, पुलिस ने बोलेरो के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

झारखंड के चौपारण में विदेशी शराब बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक 23 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 पेटी केन बीयर को बिहार में खपाने की योजना थी. बिहार नंबर की बोलेरो में शराब को चौपारण से बिहार भेजा जा रहा था. इस दौरान चौपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो की तलाशी ली. उसके बाद गाड़ी से शराब बरामद की गई. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नीचे पढ़े पूरी खबर...

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वाहन के अंदर से 23 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 10 पेटी केन वियर बरामद।

क्राफ्ट समाचार/नितिश केशरी चौपारण

चौपारण। ताजा मामला चौपारण थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने एक बोलेरो के साथ भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार करने में भी सफल हुए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 29/09/24 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र से ग्राम रामपुर की ओर से एक बोलेरो वाहन संख्या बीआर 27 – 9144 पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु एक टीम गठित कर ग्राम कदम्बा के समीप पहुंचकर उक्त बोलेरो वाहन के आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद उक्त बोलेरो आती हुई दिखाई दी, जिसे सशस्त्र बलों द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परंतु पुलिस बल को देखते ही बोलेरो चालक ने वाहन रोक दिया तथा वाहन से उतरकर भागने का प्रयास किया, भाग रहे चालक को सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लालू यादव पिता धनराज यादव ग्राम अम्बातरी, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग बताया तथा बोलेरो की सही तरीके से तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 23 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 10 पेटी केन वियर बरामद किया गया। जिसे विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या- 338/24 दिनांक- 29/09/24 धारा- 317(5)/3(5)/272/274/275/292 भादवि प्राथमिकी संख्या एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा अन्य आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण थाना, स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना, स०अ०नि० जेठा हेम्ब्रम चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *