भू माफिया ने गरमजरूवा जमीन को कब्जा कर बेचे जाने को लेकर समाजसेवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुक्त करने की लगाई गुहार

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट 

गिरिडीह/तिसरी : भू माफिया के द्वारा पहले जमीन को कब्जा करना फिर मोटी रकम में बेचना यह कोई नई बात नही है। जी हा इसी तरह का एक मामला को उजागर किया है गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के निवासी सह समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने जो तिसरी अंचल के अंतर्गत चिलगिली मौजा की जमीन जिसका खाता नंबर 01, प्लॉट नंबर 319, रकवा 7 एकड़ 86 डिसमिल को भू माफिया ने राजस्व को आईना दिखाते हुए पहले गरमजरूवा को कब्जा किया फिर मोटी रकम में भोले भाले लोगो के हाथो बेच दिया गया है। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद को आवेदन देकर जांच कर मुक्त करने को लेकर गुहार लगाई है साथ ही इन भू माफियो के विरुद्ध करवाई को करने की भी गुहार लगाई है।

वही समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा इसमें बड़े बड़े भू माफिया और नामी गिनामी लोग भी समिलीत है जिनकी पहुंच भी ऊपर है खैर देखना है इसमें कितनी काम जांच कर कब तक मुक्त किया जाता है और उनके विरुद्ध क्या करवाई होती है।

सीओ अखिलेश प्रसाद ने कहा आवेदन प्राप्त हुई जांच टीम का गठन किया गया है और जांच की प्रक्रिया चल रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा जमीन कोन सा है और किस आधार पर जमीन को बेचा गया है।

- Advertisement -
IMG 20241205 065625 Craft Samachar
Oplus_131072

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *