ससुर अपने नपुंसक बेटे को पिता बनाना चाहता था, पीड़िता ने ससुर पर लगाया आरोप
ब्युरो चीफ देवघर – सुधांशु शेखर
मधुपुर। पत्थरचपटी मोहल्ला की 21 वर्षीय युवती को सीतामढ़ी स्थित ससुराल में उसके ससुर ने नींद की गोलियां खिलाकर हर दिन दुष्कर्म किया। हद तो यह है कि इस पूरी घटना की साजिश में पीड़िता की मां के मामा और मामी भी शामिल हैं। पीड़िता ने घटना को लेकर मधुपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां के मामा और मामी ने साजिश के तहत उसकी शादी सीतामढ़ी निवासी अपने दिव्यांग और नपुंसक भांजे आशुतोष राज से करा दी। शादी के बाद युवती को पता चला कि उसका पति पूरी तरह दिव्यांग है और शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है। यहां युवती का ससुर राजीव रंजन उसे नींद की गोलियां खिलाकर हर रात दुष्कर्म करता था। ससुर की मंशा थी कि उसकी बहू गर्भवती हो जाए और बच्चे को जन्म दे। ताकि बहू घर-गृहस्थी में बंधी रहे और उसकी हवस का शिकार होती रहे। पीड़िता किसी तरह मधुपुर स्थित अपने मायके पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई। इस बीच पीड़िता की मां ने मधुपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी की, मनोज यादव को बरही और प्रदीप प्रसाद को सदर से टिकट मिला