छतरपुर : होली ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुए रवाना

प्रधानाध्यापक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान को प्रायोगिक रूप में साक्षात्कार करने का एक सर्वोत्तम तरीका है...

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्कूल के निदेशक राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शैक्षणिक भ्रमण से ज्ञान को प्रायोगिक रूप में साक्षात्कार करने का एक सर्वोत्तम तरीका है- पंकज मिश्रा

क्राफ्ट समाचार – मनोहर यादव

छतरपुर (पलामू) : छतरपुर के हेसला रोड स्थित होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का दल रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के निदेशक राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रातः 7:00 बजे सभी छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को रवाना किया गया। टूर प्रभारी अनिशा कुमारी एवं समीर रंजन भारती के नेतृत्व में और छात्रों दल के साथ प्राकृतिक व जैव विविधता का अध्ययन करने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण के लिए सभी रवाना हुए। वहीं प्रधानाध्यापक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान को प्रायोगिक रूप में साक्षात्कार करने का एक सर्वोत्तम तरीका है।

IMG COM 20241125 1435493 Craft Samachar

यह शैक्षणिक पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। वे इस उद्देश्य के निहित भ्रमण के लिए ताराचंडी, शेरशाह मकबरा पायलट, बाबा धाम सासाराम बिहार का भ्रमण किए। टूर प्रभारी ने बताया कि सभी स्थलों के आसपास की वनस्पतियों और भौगोलिक परिस्थितियों की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराने और जैविक उद्यान में विभिन्न फ्लोरा व फाउना के जीवन-वृत्त के बारे में समझाने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। भ्रमण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण रिपोर्ट विद्यालय में जमा करनी होगी जिसका मूल्यांकन कर उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में अंक प्रदान किए जाएंगे। मौके पर शिक्षक अनु सिंह, जितेंद्र ठाकुर, स्मृति सिखा, शालू गुप्ता सहित कई छात्र -छात्राएं शामिल थे।

- Advertisement -

IMG COM 20241125 1435494 Craft SamacharIMG COM 20241125 1435492 Craft SamacharIMG COM 20241125 1435491 Craft Samachar

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *