जीतपुर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की शिरकत, खेल प्रतिभाओं को दिया समर्थन

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नारायणपुर की टीम ने बंगाल की टीम को 3-0 से रौंदा

जामताड़ा। जामताड़ा के जीतपुर मे NYSC CLUB SOGEJITPUR द्वारा जिला का सबसे बड़ा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें लगभग 50,000 खेल प्रेमियों ने मैच का लुफ्त उठाया। इस आयोजन में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी ने खेल को और भी रोचक बना दिया।खास कर अफ्रीकन और नाइजीरियन मूल के विदेशी खिलाड़ी वेनिशा और मार्क ने अपने खेलों से और अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया।नेपाल और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया।मंत्री जी के पहुंचते ही खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर था।सभी ने मंत्री जी के संग सेल्फी खिंचवाई।

IMG COM 20240908 2339191 Craft Samachar

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने न केवल फाइनल मैच का आनंद लिया, बल्कि खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया।खान 11 मिर्जापुर,नारायणपुर,जामताड़ा ने आदिवासी यूनाइटेड,चित्तरंजन को 3-0 से हरा दिया।मंत्री जी ने विजेता टीम खान 11 मिर्जापुर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उपविजेता टीम आदिवासी यूनाइटेड को भी उनके उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री जी ने खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

अपने संबोधन में डॉ. अंसारी ने आज के बच्चों के खेलों में घटती रुचि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, आज के बच्चे लूडो, तास और पबजी जैसे खेलों में व्यस्त हो गए हैं, लेकिन हमारे आदिवासी बच्चे झारखंड में फुटबॉल खेल को अपने खून-पसीने से जिंदा रखे हुए हैं। यह उनके समर्पण और संघर्ष का ही परिणाम है कि जामताड़ा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों का हब बनता जा रहा है।

- Advertisement -

मंत्री जी ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही रानीडीह और मिहिजाम में फुटबॉल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, ताकि स्थानीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र मे मिहिजाम और रानीडीह मे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात देने की भी बात कही, जिससे झारखंड की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

डॉ. इरफान अंसारी ने आदिवासी समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड का आदिवासी समाज हर क्षेत्र में आगे आ रहा है, चाहे वह खेल हो या अन्य कोई क्षेत्र। उनके मेहनत और लगन के कारण ही राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है।

मौके पर मुखिया देवीसन हांसदा, रविंद्र मरांडी केश्वर सोरेन सचिव बाबूजी किसकु,सदस्य वीरचंद हांसदा,आनंद हांसदा,मंटू हेम्ब्रम,बिमल हांसदा,बिनोद हांसदा,मनु राणा,परिमल मरांडी बीरबल अंसारी संजीत मुर्मू अंगद मिर्धा कृष्ण सोरेन वीरेंद्र प्रताप हेम्ब्रम सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *