क्राफ्ट समाचार संवाददाता
पलामू। जिला के मनातू प्रखंड अंतर्गत चक को प्रखंड बनाने की मांग की गई। चक उग्रवाद बहुल इलाका है और जो पूर्णत: प्रखंड बनाने का आहर्ता रखती है। जिसमें मनातू और प्रतापपुर प्रखंड कई के पंचायत जुड़ा हुआ है। प्रखंड के कई पंचायत चक से जुड़ा हुआ है और चक से मनातू की दूरी 18 किलोमीटर है तथा चक से प्रतापपुर की दूरी 25 किलोमीटर है,जो सुदूर गांव के ग्रामीणों को मनातू और प्रतापपुर प्रखंड जाने में बहुत दूरी तय करनी पड़ती हैं, अतः जनता की सुविधा को देखते हुए है चक को प्रखंड बनाना अनिवार्य हो जाती हैं। विदित है कि मनातू प्रखंड के ग्राम पंचायत चक, रंगिया, डुमरी तथा प्रतापपुर प्रखंड के पंचायत डुमरवार, बरूरा,एघरा,घोरीघाट सात पंचायत मिलाकर चक को प्रखंड बनाने से जनता को सुविधा हो होगी और जनता को कम दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपने कार्य को पूरा कर पाएंगे। इसके लिए इस प्रखंड में पड़ने वाले 07 पंचायत के ग्रामीणों से अपील है कि अपने अधिकार के लिए संघर्ष को तेज करने के लिए संकल्प लें। चक प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में संघर्ष करने की निर्णय ली गई। इस बैठक में मुख्य रूप से राजद नेता रामदेव प्रसाद यादव, केदार प्रसाद यादव, समाजसेवी गणेश रवि, राजद नेता प्रोफेसर धर्मेंद्र कुशवाहा,चंदन राज यादव,कमलकांत,रंजीत कुमार,छोटू यादव, उदेश यादव,आनंद यादव आदि इस बैठक में उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को समारोह में किया गया सम्मानित