ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा: गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत बिशुनपुर रोड में छापेमारी किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व वाली छापेमारी में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, अंचल अधिकारी कोडरमा कमल किशोर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार की उपस्थिति में पवन कुमार यादव का बिशुनपुर रोड स्थित आवास पर छापा मारा गया । छापेमारी के दौरान आवास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के पासबुक व चेक व मोबाइल जब्त किया गया। इसके साथ ही पवन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।