पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अमनचैन मोहल्ले में दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त को घर में घुसकर गोली मार दी. दोनों दोस्त मिलने के बहाने घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।
घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर
गोली लगने से 28 वर्षीय गौतम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : तिसरी : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक को किया गिरफ्तार
हुसैनाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गौतम सिंह के पिता का कहना है कि विवेक और दीपक गौतम से मिलने आये थे. इसके बाद सभी लोग कमरे में बातें करने लगे. तभी अचानक दोस्तों ने गौतम पर गोली चला दी. बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर वहां गया तो देखा कि गौतम को गोली लगी है. लेकिन दोनों दोस्त वहां से फरार हो गया. गौतम के पिता ने विवेक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि घटना को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें : मधुपुर : रेलवे परिसर में मना नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वां जयंती