क्राफ्ट समाचार संवाददाता : मो० नेमतुल्ला
हज़ारीबाग़ के युवाओं की प्रतिभा को मंच और अवसर दे रहे हैं: सांसद जयंत सिन्हा
हजारीबाग : सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हमेशा युवाओं के बीच स्वास्थ्य, खेल और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने हज़ारीबाग और रामगढ़ में युवाओं के लिए ऐसे कई आयोजन किये हैं. उनके सहयोग से खेलो इंडिया के तहत यूनियन क्लब ऑफ़ हज़ारीबाग़ ने 25 फरवरी को हज़ारीबाग़ के कर्ज़न ग्राउंड में बड़े पैमाने पर मैराथन का आयोजन किया।
इस मैराथन में 1000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन सुबह 7 बजे से किया गया. यह मैराथन लड़कों के लिए 10 किलोमीटर और लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की थी। जयन्त सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के बीच टी-शर्ट वितरित किये। इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद जयंत सिन्हा भी उनके साथ दौड़े. जयंत सिन्हा युवाओं के बीच फिटनेस फ्रीक के तौर पर मशहूर हैं। रोजाना एक्सरसाइज के साथ-साथ वह अक्सर काम से समय निकालकर क्रिकेट और टेनिस खेलते हैं। साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित रहते है।
इस मैराथन में जयंत सिन्हा ने युवाओं से बातचीत की, उनकी दिनचर्या जानी और फिटनेस समेत कई विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया. साथ ही मैराथन के विजेताओं को धनराशि और मेडल देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे युवाओं के साथ दौड़ने में बेहद आनंद आया. यह आयोजन खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित किया गया था. मुझे अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिसे बढ़ावा देने के लिए मैं हर अवसर और मंच उपलब्ध करा रहा हूं। मेरा प्रयास है कि हज़ारीबाग़ स्वस्थ और सशक्त बने। मैं युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
मौके पर मंच संचालन- सन्नी प्रिया एवं आकांक्षा गुप्ता।
मौके पर दीपक देवराज, सुधांशु रंजन, सुशील कुमार, रजनीश शर्मा, अजीत देव सिंह, रिया सिंह, दिव्या कुमारी आदि मौजूद थे.