दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में किया भ्रमण: आप के नेता ओंकार नाथ जायसवाल

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्राफ्ट समाचार संवाददाता

पलामू। दुर्गा पूजा के अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता ओंकार नाथ जायसवाल ने पांकी विधानसभा के लगभग दर्जनों पूजा पंडालों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान में वे अष्टमी को सतबरवा के राजहरा, राजहरा के उतरी टोला, सेहरा, जोगिया पोखरी, जोगिया पोखरी पूर्वी टोला,धावाडी, धावड़ी पूर्वी टोला, अधमनीय, एकता, घुटुवा, सोहड़ी, चापी कड़ा डोहर, पिंडरा, फुलवरिया, नवागढ़, महूगाई, डंडार कला नवमी को ग्राम राजोगाडी, सोनपुरा, सिलदिलिया, कसमार, गोइनदी, हरखूवा, लोहर्शी, लुकूवा, मंगलपुर, ताल, कोंनवाई, तरहसी बाजार, लेस्लीगंज बाजार, ग्राम भरी दशमी को ग्राम तेतरिया डिह, टेढ़ी टोला आसेहार, महुगाई, सगालिम, ओरिया के अलावा इसके पूर्व में दूसरी तीसरी चौथी पांचवी षष्टी सप्तमी को सभी पंडाल के पूजा समिति के साथियों को गमछा देकर सम्मानित किया और पूजा पंडाल के साथियों का हौसला को बढ़ाया आशीर्वाद लिया।

IMG COM 20241013 2102008 Craft Samachar

इस अवसर पर पूजा पंडाल के साथियों ने श्री जायसवाल को माला चुनरी देकर स्वागत किया मालूम हो कि पांकी विधानसभा के नेता ओंकार नाथ जायसवाल के द्वारा लगभग 5 वर्षों से बाकी विधानसभा के सभी पूजा पंडालून का भ्रमण करना एवं समिति के साथियों को गमछा देकर स्वागत करने का शिलशिला जारी है श्री जायसवाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस विधानसभा के नेता नहीं बेटा है और विधानसभा के सुख-दुख में सालों भर शामिल रहते हैं वे जब तक जीवित रहेंगे तब तक वह पूजा पंडाल के साथियों को इसी तरह सम्मानित करते रहेंगे श्री जायसवाल ने कहा कि आने वाला समय में इस विधानसभा के लोगों ने मन बनाया है कि एक साधारण परिवार के लड़का को विधानसभा का कमान सोपेगे और इस विधानसभा में एक नया जनादेश लाया जाएगा उन्होंने कहा कि वे इस विधानसभा के सेवा करते हैं और करते रहेंगे इस अवसर पर उनके साथ अरुण वर्मा गौतम गुप्ता सनी गुप्ता राजू गुप्ता दिनेश यादव सोनू गुप्ता संजय प्रजापति राकेश रवि संजय सिंह वीरेंद्र यादव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार रवि रविंद्र सिंह आशीष कुमार के अलावा अंकित शुक्ला प्रमोद गुप्ता नीरज कुमार गुप्ता पंडाल भ्रमण में शामिल रहे और सहयोग किया।

इसे भी पढ़ें: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले: प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव

- Advertisement -

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *