कार्यक्रम में डीएसपी, बरही थाना प्रभारी, चौपारण थाना प्रभारी सहित हज़ारों लोग शामिल हुए
चौपारण : बरही विधानसभा के विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला जी के आवास में मकरसंक्रांति की धूम रही। विधायक श्री अकेला ने स्वयं अगुवाई कर आगंतुकों का दिल खोल कर अपने आवास में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बरही , चौपारण चंदवारा पदमा सहित अन्य क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में पहुंचे सभी लोगों को विधायक श्री अकेला ने अपने हाथों से चुड़ा, गुड़, दही,तिलकुट और खिचड़ी को परोसा। मौके पर विधायक श्री अकेला ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई भी दी। मकरसंक्रांति के बहाने विधायक श्री अकेला ने अपने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार किया। उन्होंने कहा कि नए साल में नई ऊर्जा के साथ हम सभी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने में हाथ बंटाने का कार्य करें। चूड़ा-दही कार्यक्रम में डीएसपी नाजिर अख्तर, बरही थाना प्रभारी रोहित सिंह,चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर सहित हज़ारों लोग शामिल हुए। वहीं आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में चौपारण -2 जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, मीडिया प्रभारी सह अंचल विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव,प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव,युवा कांग्रेस नेता सोनू कुमार,कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह वरिष्ठ समाजसेवी महेश केशरी वरिष्ठ नेता करूणा चंद्रवंशी सहित अन्य का योगदान रहा।