गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट
गिरिडीह : ‘बाल मित्र ग्राम’ कार्यक्रम के माध्यम से विगत 2 दशक से गिरिडीह जिले से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार के खात्मे, सभी बच्चों का विद्यालयों में दाखिला व ठहराव सुनिश्चित करने एवं सरकार की कल्याणकारी नीतियों के प्रचार -प्रसार और उससे ग्रामीणों को जोड़ने व बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन जिला प्रशासन व राज्य सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है। इसी दिशा में प्रखण्ड तिसरी मे 18 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिसके चौथे दिन नुकड़ टीम के माध्यम मनसाडीह, दुलियाकर्म, बेलवाना एवम तिसरी बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके तहत नुकड टीम के कलाकारों के द्वारा बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार जैसी अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
बेलवाना पंचायत उपमुखिया बुधन मरांडी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल तस्करी के खिलाफ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की सक्रियता से इनकी संख्या में कमी आई है। आज इस मोबाइल थियेटर वैन के माध्यम से हमारे क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। मैं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करूंगा कि इस अभियान में सभी सहयोग करें।
बेलवाना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि उमर फारुख ने कहा कि जबसे आदरणीय कैलाश सत्यार्थी जी से मिला हूं। तब उन्होंने हमसे कहा था कि आप ही सत्यार्थी हैं, अभियान को तो हमने शुरू किया है बढ़ावा तो आप सभी दे रहे हैं ।
इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधियों के कंधे पर यह जिम्मेवारी है कि अपने क्षेत्र को बाल मित्र पंचायत बनाएं। सत्यार्थी जी के सपनों को हम सभी जीवित रखते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करेंगे।
भंडारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्री विनोद पांडेय जी ने कहा कि यह जागरूकता रथ गांव गांव जाकर सामाजिक कुप्रथाओं के प्रति जागरूक कर रही है, तिसरी हाट में पहुंचने वाले सभी अभिभावकों को जगाने का बहुत ही बढ़िया कार्य है। कलाकारों की शानदार और संवेदनशील प्रस्तुति ने हम सभी को भावुक कर दिया। हम सभी को बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की परम आवश्यकता है।