चतरा नक्सली हमला : झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों ने पत्थर खदान पर हमला कर दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने खदानों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मियों के साथ भी मारपीट की.
गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी
जाते-जाते हमलावर नक्सलियों ने धमकी दी कि अगर किसी ने उनकी इजाजत के बिना इलाके में काम करने की हिम्मत की तो गंभीर परिणाम होंगे. जिन पत्थर खदानों पर हमला किया गया वे लुटा नामक गांव में स्थित हैं और हज़ारीबाग निवासी राम लखन मेहता की कंपनी मां कौलेश्वरी एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित हैं।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
घटना कल रात करीब दस बजे की है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में हरेंद्र गंझू नाम के नक्सली कमांडर का दस्ता शामिल है. वह खुद 20 हथियारबंद लोगों के दस्ते के साथ हमले का नेतृत्व कर रहा था. हमले के बाद उसने मौके पर धमकी भरे पर्चे भी छोड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
अनुमान लगाया जा रहा है कि लेवी और रंगदारी के लिए इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले दो महीने के अंदर झारखंड में नक्सली निर्माण स्थलों और खदानों पर आधा दर्जन से ज्यादा हमले किए है।
इसे भी पढ़ें : तिसरी : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 20 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ