ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल
गिरिडीह। पचंबा थाना के सामने स्थित पार्वती फाउंडेशन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जमुआ निवासी की पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 3:00 बजे मृत बच्चा पैदा हुआ, जिसके बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया। मामला तब बिगड़ गया जब शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे बच्चे की मां की भी मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक जच्चा-बच्चा के परिजन और ग्रामीण पचंबा थाना के सामने स्थित पार्वती फाउंडेशन हॉस्पिटल पहुंचे, तब तक अस्पताल प्रबंधन के सभी कर्मी और अस्पताल मालिक फरार हो चुके थे। अस्पताल प्रबंधन के इस व्यवहार से परिजन आक्रोशित हो गए और इस संबंध में पचंबा थाना में शिकायत पत्र देकर अस्पताल प्रबंधन पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए इसमें कार्रवाई की मांग की। इसकी जानकारी पचंबा थाना को मिलने के बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को पंचमा थाना बुलाया और बातचीत का दौर चला जिसमें अस्पताल प्रबंधन से मुआवजे की राशि पर चर्चा की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: चौपारण में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील साहू ने अपने समर्थकों के साथ की बैठक