स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, ध्वजारोहण का समय तय
क्राफ्ट समाचार संवाददात : मनोहर यादव
पलामू : जिला के छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न कार्यालय, विद्यालय एवं कॉलेज में झंडोतोलन हेतु समय निर्धारित किया गया जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी आवासीय कार्यालय 8:00 बजे पूर्वाह्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवासीय कार्यालय 8:15 बजे अनुमंडल कार्यालय छतरपुर 8:30 बजे, प्रखंड कार्यालय 8:45 बजे, नगर पंचायत छतरपुर 8:55 बजे, राजकीय उच्च विद्यालय 9:45 बजे, गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज 10:00 बजे, गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज सडमा 10:10 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 10:35 पूर्वाहन आदि कार्यालय, विद्यालयों में झंडोतोलन के लिए समय निर्धारित किया गया है वहीं दोपहर 1:00 बजे से छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का अभी आयोजन किया गया है। इस बैठक में एसडीओ हिरा कुमार, एलआरडीसी विजय करकट्टल, डीएसपी नौशाद आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी छतरपुर नित्यानंद प्रसाद, थाना प्रभारी छतरपुर प्रशांत प्रसाद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीडीपीओ शीला कुमारी, गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज से स्वास्ति कुमारी, डिग्री कॉलेज से राजकिशोर लाल, समाजसेवी अरविंद गुप्ता और बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : नौडीहा बाज़ार : कई वर्षों से बन्द पड़ी है आंगनबाड़ी केंद्र, कोई सुध लेने वाला नहीं