ब्युरो चीफ – रवि छाबड़ा
डोमचांच (कोडरमा) : ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की बैठक डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढोढाकोला पंचायत सभागार भवन में गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सीता देवी ने की।जबकि संचालन कलीम अंसारी ने किया। बैठक में ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ढिबरा का कारोबार प्रशासन और सरकार की उदासीनता के कारण ठप है। ढिबरा चुनकर जीवनयापन करने वाले हज़ारो गरीब परिवार के घर मे दो वक्त का चूल्हा नही जल रहा। वहीं स्थानीय सांसद और विधायक ढिबरा मुद्दे पर खामोश है। ढिबरा कारोबार पर चल रहे प्रशासनिक डंडे के खिलाफ सांसद और विधायक गंभीर नही है। ढिबरा कारोबार से लाखों लोग जुड़े है,लेकिन अब इनके पास आंदोलन ही रास्ता बचा है। ढिबरा कारोबार का मान सम्मान लौटाने के लिए सड़क पर संघ उतरेगा। उन्होंने 12 फरवरी से समाहरणालय में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना में हर पंचायत से भारी संख्या में ढिबरा मजदूरों को शामिल होने की अपील की।
मौके पर छोटन यादव,आशीष साव,पिंटू साव,उप मुखिया रामु सिंह,रमेश सिंह,लालमन सिंह, संतोष साव,पंकज यादव,संतोष सिंह,किशन सिंह, आकाश कुमार,मो नौशाद,मो गुलाम,मो शमशेर आदि लोग मौजूद थे।