बोकारो : अगलगी किं घटना में लाखो का नुकसान
बोकारो : बोकारो के सिटी सेंटर स्थित इलेक्ट्रिक बाइक की दुकान में लगी भीषण आग, बैटरी के विस्फोट होने के बाद लगी आग, बैटरी गर्म होने के कारण ग्राहक लेकर आया था दुकान में, बैटरी दुकान के अंदर रखते ही बैटरी हो गया ब्लास्ट, दुकान में रखी दो दर्जन से गाड़ियों के क्षति होने का अनुमान, दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी, इस भीषण आग लगी की घटना में दुकान में रखी सभी इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस आग लगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अपराध अफ्रीका माहौल उत्पन्न हो गया दुकान के ऊपर रहने वाले हॉस्टल के छात्र भी बदहवास इधर-उधर दौड़कर बाहर निकले।
जिस इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में यह आग लगी है इस शोरूम का नाम न्यू झारखंड मोटर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग लगी की घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : चौपारण : दैहर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रबंधन सीमित हुआ गठन, अध्यक्ष बनी संगीता देवी