ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा : भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा के कोडरमा ग्रामीण मंडल में जिला अध्यक्ष अनूप जोशी का स्वागत एवं गांव चलो अभियान के लिए बैठक ली गई । जिसकी अध्यक्षता कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं संचालन वीरेंद्र यादव ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, कोडरमा लोकसभा संयोजक रामचंद्र सिंह एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य नीतीश चंद्रवंशी उपस्थित हुए। बैठक में जिला अध्यक्ष अनूप जोशी का स्वागत किया गया। एवम् बैठक में प्रस्ताव लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया गया की आपके द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर श्रीराम मन्दिर का निर्माण किया गया, इससे सनातन धर्म एवम् भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी ,इसलिए हम सब उनको आभार प्रकट करते हैं। भगवान उन्हें दीर्घायु बनाए।इसी तरह आप देश का मान सम्मान बढ़ाते रहें।बैठक में अनूप जोशी ने कहा गांव चलो अभियान भारतीय जनता पार्टी की एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी योजना है, जिससे गांव का पलायन ना हो और शहर और महानगर की भी अर्थव्यवस्था सही बनी रहे, इसी के लिए गांव में रोजगार उत्पन्न करने के लिए मुद्रा बैंकिंग योजना, स्व रोजगार योजना और विश्वकर्म। योजना लागू की गई। जिससे गांव के आदमी महानगरों में जाकर बढ़ई का काम, लोहार का काम ,मूर्तिकार का काम, ठाकुर नाई का काम न करें । वह स्वावलंबन के तहत अपने ही गांव में रोजगार उत्पन्न कर गांव का विकास कर सके । बैठक में रामचंद्र सिंह जी ने कहा पंचायत स्तर पर जो प्रवासी कार्यकर्ता जाएंगे वह बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग ले, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करें, और दीवार लेखन का कार्य करें। बैठक में नितीश चंद्रवंशी ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है । पार्टी में आदमी अपनी मेहनत से पार्टी के विभिन्न पदों पर पहुंचता है और समाज को नेतृत्व प्रदान करता है, जैसे आज हमारे प्रधानमंत्री एक कार्यकर्ता से देश के प्रधानमंत्री बने । बैठक में लिखित कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे। रवि मोदी,रमेश हर्सधार, मानिक चंद सेठ, सुधीर सिंह, बेजनाथ यादव, रमेश यादव, सदानंद यादव, उमेश यादव, दीपनारायण सिंह,सुभाष मोदी, चंद्रशेखर जोशी, संजय शर्मा, शशी भुषण प्रसाद, चंद्र प्रकाश यादव, महेश यादव, मंटू महतो,श्याम लाल यादव, दिलीप प्रसाद, सपन प्रसाद वर्णवाल,, मुकेश यादव, गोपाल यादव पंकज कुमार,अंकित गुप्ता, बिनोद सिन्हा, पीयूष सहल, नवीन चोधरी, सुधीर सेठ, गंदोरी रजक, बेजनाथ यादव, बिनोद यादव, दीपक राणा, सुनिल मंडल, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।