ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा: जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की समाधि से जैन समाज झुमरी तिलैया व्यथित श्रद्धालु भक्त जनों में दुख का माहौल समाज के उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने कहा कि आज जैन समाज के सभी दुकानें और व्यवसाय कार्य स्वेच्छा से बंद रहेंगे जैन धर्म के महान संत पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का चंद्र गिरि तीर्थ डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ में प्रातः समाधि मरण हो गया यह सूचना प्राप्त होते ही पूरे भारतवर्ष और विश्व के जैन संप्रदाय के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई भारतवर्ष के जैन संप्रदाय के लोगों ने आज के दिन अपनी दुकान और व्यवसाय को स्वेच्छा से बंद रखने की घोषणा की हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी समाधि पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि उनका ब्रह्म लीन होना राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है उनका पूरा जीवन समाज में स्वास्थ्य शिक्षा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में लगा रहा लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे कोडरमा की लोकप्रिय सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने कहा कि जैन संत आचार्य विद्यासागर सभी धर्म के लोगों में पूजनीय थे सत्य अहिंसा और भारतीय संस्कृति के प्रतीक थे उनकी समाधि पर उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है समाजसेवी सुरेश झाझंरी सुशील छाबड़ा राज छाबड़ा सुरेंद्रकाला किशोर पांड या जय कुमार गंगवाल कमल सेठी सुरेश सेठी प्रदीप छाबड़ा नि . पार्षद पिंकी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा ने पूज्य आचार्य की समाधि पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट की आज रात्रि जैन मंदिर में गुरुदेव के प्रति विनयांजलि सभा आयोजित की गई है