इसके साथ जेएससीए में खेले गए टेस्ट मैच में भारत एक भी मैच नहीं हारा है.
सीरीज का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा.
रांची: भारतीय टीम ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इसके साथ ही जेएससीए में खेले गए टेस्ट मैच में भारत एक भी मैच नहीं हारा है. सीरीज का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. चौथी पारी में भारत को 192 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित की सेना ने 61 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर हासिल कर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल ने 124 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल ने 77 गेंदों में 2 चौकों के दम पर नाबाद 39 रन बनाए.
स्टेडियम में गूंजा “सारा” का नाम
मैच के चौथे दिन भारत को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा. यशस्वी 37 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल मैदान पर उतरे. शुभमन के आते ही सारा का नाम पूरे स्टेडियम में गूंज उठा. दर्शकों ने ‘दर्शक “हमारी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
भारतीय सेना खुश, बार्बी सेना के चेहरे मायूस!
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी भिड़ते नजर आए. हार देख जेम्स एंडरसन रोहित शर्मा से भिड़े तो वहीं कई बार ऐसा भी हुआ कि इंग्लिश खिलाड़ी बिना वजह अपील करते नजर आए. मैदान के बाहर भी इंग्लैंड की समर्थक बार्बी आर्मी और भारत की समर्थक भारत आर्मी अपनी टीम को उत्साह बढ़ाते नजर आए. मैच खत्म होने के बाद भारतीय समर्थक तो खुशी से झूम उठे लेकिन हार के बाद विदेशी मेहमानों को रांची से निराश होकर लौटना पड़ा.