प्रेसवार्ता को संबोधित करते प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. आर पी शर्मा व अन्य
ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
झुमरी तिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा स्थित सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. आर.पी.शर्मा ने बताया कि 10 से 25 फरवरी के बीच मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है,जिसमें कोडरमा प्रखंड,झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र,कोडरमा नगर पंचायत एवं चंदवारा के कुछ भाग में फाइलेरिया रोधी दवा सर्वजन को सेवन कराया जाएगा। जिसका कुल लक्षित आबादी 2 लाख 93 हजार 884 निर्धारित किया गया है।इस कार्यक्रम में कुल 245 बूथ बनाए गए हैं। तथा दवा निरीक्षकों की संख्या 30 है। इन सभी के द्वारा सर्वजन को दवा का सेवन कराया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि दवा का सेवन उम्र के अनुसार किया जाना है,जिसमें दो तरह के दवा डीइसी टैबलेट एवं एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया जाएगा। इस दवा को 1 से 2 वर्ष के बच्चों को डीइसी टैबलेट नहीं देना है तथा एल्बेंडाजोल की आधी गोली देना है।वहीं 2 वर्ष से 5 वर्ष के लोगों को एक गोली डीइसी तथा एक गोली एल्बेंडाजोल दिया जाना है। 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को दो गोली डीइसी एवं एक गोली एल्बेंडाजोल दिया जाना है। वहीं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को तीन गोली डीइसी और एक गोली एल्बेंडाजोल खिलाया जाना है। दवा सेवन के दौरान यह भी याद रखना है कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उक्त दवा का सेवन नहीं करना है। यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। मौके लिपिक प्रियंका कुमारी, बीपीएम मोनाज़िर हसन, बीएम सुशांति लकड़ा, बीडीएम रंजीता तरवे, सुनील कुमार, बीटीटी प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।