ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
झुमरी तिलैया: नगर कार्यलय ब्लॉक रोड स्थित में सदस्यता अभियान हर बार की भांति का शुरूवात किया गया जिसमें 10 लोगों ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता ग्रहण किए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि आज लोग हमको सोशल मिडिया के जरिए मुझे फेसबुक के जरिए एवं पब्लिक एप के जरिए यूटूब इंस्टाग्राम के जरिए लोग कॉमेंट करतें है कि हम सब भी आपके पार्टी में जॉइन लेना चाहतें है इस तरह से युवा वर्ग हो या फिर कोई वर्ग हो अपने से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी को जॉइन कर रहें है दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि आज बिजेपी के द्वारा E.D. को लगा कर जिस तरह से हमारें मुखिया हेमंत सोरेन को तंग किया गया जबकी उसके पास कोई भी प्रूफ साबित नही कर सका आज पूरा भारत जानता है कि हेमंत सोरेन को बहुत ही तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन हेमन्त सोरेन बिजेपी के आगे नही झुकें और नही झुकेंगे वह लोग समझ रहें थे कि इस तराह से हम करेगें तो लोगो का मनोबल टूटेगा कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है आज लोग अपने मन से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं और आने वाला समय में झारखंड मुक्ति मोर्चा का पुरी बहुमत की सरकार बनेगी आज इस अवसर पर मुख्य रूप से कोडरमा जिला अध्यक्षता सह 20 सूत्री सदस्य निर्मला तिवारी झामुमों नेता बिरेंदर मिश्रा वार्ड अध्यक्ष 14 बिकास कुमार शर्मा संजय कुमार पाण्डेय दिलीप चंद्रवंशी मौजूद रहे।