राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा की खुशी शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.
इटखोरी : 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और इटखोरी थाना क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को लेकर इटखोरी पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार और सतर्क है. आज बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ राम विनय शर्मा, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई गौतम कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में इटखोरी थाना से धनखेरी चौक, गांधी चौक, शिवाला चौक होते हुए झंडा चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. चौक फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने इटखोरी वासियों से शांति और सौहार्द के माहौल में राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा की खुशी शांति और सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील की. थाना प्रभारी बिनोद ने असामाजिक तत्वों को सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी भी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की गयी तो प्रशासन उनसे सख्ती से निपटेगी. इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस बल शामिल हुए.