22 को अपना पूरा हजारीबाग भक्ति मय होने वाला है :– मनीष जायसवाल।
22 तारीख को गौशाला परिसर में गौशाला कर्मियों के संग भव्य दीप उत्सव मनाया जाएगा :– चंद्र प्रकाश जैन।
हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनीष जायसवाल को बुधवार को देर शाम भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कोषाध्यक्ष का नए दायित्व सोपा गया है इसके बाद विभिन्न माध्यमों से उनके समर्थक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं देना प्रारंभ कर दिया।
इसी बीच गुरुवार को शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने मनीष जायसवाल के आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता एवं भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का प्रारूप भेंट कर उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दिया।
इस बीच सदर विधायक मनीष जायसवाल से आगामी 22 तारीख प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया उन्होंने बताया कि अपना पूरा हजारीबाग भक्ति मय होने वाला है हर लोगों को इस ऐतिहासिक पल का साक्षी अवश्य बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ पुन: कमल खिलाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सदर विधायक मनीष जायसवाल को नए दायित्व के लिए बधाई देते हुए कहा कि हजारीबाग यूथ विंग की पूरी टीम 2024 में अपने-अपने माध्यम से कार्य कर पुन: कमल खिलाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगी। साथ ही श्री जैन ने कहा कि 22 तारीख को गौशाला परिसर में गौशाला कर्मियों के संग भव्य दीप उत्सव मनाया जाएगा।
मौके पर :– संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, जय प्रकाश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकाश तिवारी, डॉक्टर वी वेंकटेश एवं मो. ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे।