चौपाल लगाकर सुनी समस्या, कहा जल्द होगा जनसमस्याओं का समाधान
Hazaribagh : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने संयुक्त रूप से गुरुवार सदर प्रखंड क्षेत्र के सिलवार खूर्द स्थित भुइयां टोली में जिला परिषद के 15 वें वित्त आयोग मद की राशि 5 लाख रुपए से नव निर्मित सामुदायिक भवन उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मौके पर यहां विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए और जनसमायाओं के जल्द समाधान का भरोसा जताया। यहां लोगों ने श्मशान घाट तक की सड़क निर्माण कराने, भुइयां टोली में निवास कर रहें लोगों के जर्जर मकानों का रिपेयर कराने और पेयजल की समस्या को प्रमुख रूप से रखा। जिन सभी समस्याओं पर विस्तार से निराकरण की दिशा में सकारात्मक भरोसा जताया ।
मौके पर विशेषरूप से स्थानीय जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सिलवार के पूर्व मुखिया महेंद्र राम, अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, एवीबीपी के संजय मेहता, धर्मनाथ प्रसाद, जगदीश प्रसाद, भागीरथ प्रसाद, प्रमोद सिंह, भुनेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश देव, राजकुमार राम, पिंटू प्रकाश, बालकिशुन प्रसाद, सोनू कुमार, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।