हजारीबाग (बड़कागांव) : विधायक सुश्री अंबा प्रसाद की पहल पर सिरमा पंचायत के चोरका पासी मोहल्ला में जले 100 केवीए ट्रांसफार्मर को बदलवाकर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। ट्रांसफार्मर बार-बार जलने पर विगत दिनों ग्राम चोरका के ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया एवं बिजली न होने से हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु अनुरोध किया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए 100 केवीए ट्रांसफार्मर को बदलवाकर 200 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। ट्रांसफार्मर मिलने की खुशी में विधायक अंबा प्रसाद का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।
आभार व्यक्त करने वाले में प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष शईद अनवर, सत्येंद्र महतो, भुनेश्वर साव, विकास कुमार, अनिल कुमार,छोटन साव, दिलीप कुमार, मुकेश महतो,रामदेव साव सहित अन्य समस्त ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।