हज़ारीबाग : रोज़गार के लिए पहल: राष्ट्रीय निजी कर्मचारी चयन एजेंसी द्वारा 50 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्राफ्ट समाचार संवाददाता : मो० नेमतुल्ला

युवा अपने बौद्धिक क्षमता का उपयोग राष्ट्र की तरक़्क़ी के लिए करें : जयंत सिन्हा

युवाओं को रोज़गार से जोड़ना एजेंसी का मुख्य लक्ष्य- संस्थापक

हज़ारीबाग: भारत माता चौक स्तिथ स्ट्रेमैक्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाई राष्ट्रीय निजी कर्मचारी चयन एजेंसी के कांफ्रेंस हॉल में ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एजेंसी के संस्थापक पिंटू प्रसाद एवं संचालन लेखक बिपिन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा व विशिष्ट अतिथि डीएसपी बीएन महतो, एजेन्सी के संस्थापक पिंटू प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक बिपिन कुमार व ट्रेंनिग प्रभारी कुमार रवि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

IMG COM 20240227 1604013 Craft Samachar

एजेंसी के विज्ञापन संख्या 05/23 के पद एसीपीएल प्रखंड प्रबंधक, पंचायत सहायक एवं अन्य निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए चयनित 50 अभ्यर्थियों जिनके मासिक वेतन 15 से 36 हज़ार के बीच है उन्हें सांसद श्री जयंत सिन्हा व अन्य अतिथियों के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया गया।सांसद जयंत सिन्हा ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि युवा अपने बौद्धिक क्षमता का उपयोग राष्ट्र की तरक़्क़ी के लिए करें।यदि आपके पास स्किल है तो आप अपना करियर कही भी बना सकते हैं।सरकार द्वारा युवाओं को कुशलता प्रदान करने के लिए कौशल विकास सेंटर खोले गए हैं।

- Advertisement -

IMG COM 20240227 1604012 Craft Samachar

सरकार का प्रयास है कि हर युवा के हाथों में रोज़गार हो।डीएसपी बीएन महतो ने कहा कि युवा ऊर्जावान बने ग़लत आदतों को त्याग कर अपने लक्ष्य कि ओर अड़िग रहें।एजेंसी के संस्थापक पिन्टू प्रसाद ने कहा कि निजी क्षेत्र में जॉब के लिए हमारे वेबसाइट या ऑफिस विजिट कर सकते हैं अभी 4200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।ऑफ़र लेटर पाने वाले अभ्यर्थियों में हज़ारीबाग से ओम प्रकाश कुमार, रोहित कुमार, सत्यम राणा, सूरज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार ,विशाल कुमार रामगढ़ से मोहित भट्टाचार्य, मनीषा कुमारी कोडरमा से अमित कुमार राणा, मनीषा शर्मा चतरा से होरिल कुमार , प्रतिभा कुमारी आदि का नाम शामिल है। कार्यक्रम में शिक्षाविद सुदेश कुमार, प्रकाश कुमार, जय नारायण मेहता बृजमोहन कुमार,कमलेश गुप्ता, रोशन कुमार राजीव कुमार निशु कुमारी शांभवी राणा, खुशी यादव, मुस्कान कुमारी सहित सैकड़ो मौजूद थे।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *