सदानंद सेन जी हमेशा भक्ति भाव के कार्यों में समर्पित रहते थे :– प्रमोद यादव।
हजारीबाग : बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के संस्थापक सदस्य सदानंद सेन की बीते 9 जनवरी को संध्या 7:30 बजे निधन हो गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को बड़ा बाजार स्थित जैन भवन के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया। वही महा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी बंशीधर रुखैयार ने सदानंद सेन जी के महासमिति में बिताए गए पल को लोगों के बीच साझा किया। कार्यक्रम का मंच संचालन महासमिति के सहसंयोजक रितेश खंडेलवाल ने किया।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत सर्वप्रथम सबसे पहले सदानंद सेन की तस्वीर पर मौजूद सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद सभी लोगों ने सदानंद सेन जी के साथ बिताए गए पाल को लोगों के साथ साझा किया।
श्रद्धांजलि सभा में कई समाज के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे सभी ने सदानंद सेन जी के प्रति अपना भाव प्रकट किया।
मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि सदानंद सेन जी का महासमिति के प्रति काफी लगाव था। महासमिति के प्रारंभ से ही इनका आशीर्वाद सभी को मिल रहा था,सदानंद सेन जी हमेशा भक्ति भाव के कार्यों में समर्पित रहते थे।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा की सदानंद सेन जी बेहद ही कुशल व्यवहार के व्यक्ति थे इनका जाना हम सबों के लिए क्षति है। इनका आशीर्वाद हम सबों पर सदैव बनी रहे ऐसी कामना करता हूं।
मौके पर :– अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, शिवदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता,बाल गोविंद निषाद, बैजनाथ गुप्ता, पवन रावत खंडेलवाल, मनोज गोयल, महेंद्र गुप्ता,नरेश निषाद, गुड्डन सोनकर,किशोर सोनी, प्रमोद खण्डेलवाल, सुरेश प्रसाद,तरुण कुमार,लखन निषाद,रितेश खण्डेलवाल, सतीश गुप्ता,अनिल मद्धेशिया पंकज कसेरा,हितेश रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।