गिरिडीह : जिले की देवरी पुलिस ने मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन पकड़ी है. जिसमें कुल 11 मवेशी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि देवरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देवरी की ओर से पशु तस्करी के लिए पशुओं को ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर वाहन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वाहन से 9 गाय और 2 बछड़ों को मुक्त कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी चालक राहुल यादव, पिता हरि बिलास यादव साकिन भेडिया महरजा, थाना शाहपुर, जिला भोजपुर आरा और मो. मोनू, पिता मो. मासूक साकिन नया भोजपुर, थाना-डुमरांव, जिला-बक्सर को जेल भेज दिया गया है. साथ ही सभी मवेशियों को पचंबा स्थित गोपाल गौशाला भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने मामले में वाहन मालिक और पशु तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.