गिरिडीह : एसीबी ने तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल तिसरी

गिरिडीह : धनबाद एसीबी ने सोमवार को गिरिडीह तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को पांच हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. और उसे पकड़कर धनबाद ले जाया गया. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए धनबाद एसीबी डीएसपी राजेंद्र प्रसाद सोमवार को तिसरी पहुंचे थे. और राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा गया, इस दौरान रिश्वतखोर कर्मचारी राम नरेश चौधरी के हाथ भी केमिकल से धुलवाये गये. तो उसके रिश्वतखोर होने का सबूत भी हाथ लग गया. लेकिन कार्रवाई के बाद डीएसपी ने तिसरी के अंचल अधिकारी से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, तिसरी भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश यादव रिश्वतखोर रामनरेश चौधरी से उनके पूर्वजों की जमीन के केवाला कागजात को ऑनलाइन करने के लिए बार-बार मांग कर रहे थे, जबकि रिश्वतखोर रामनरेश चौधरी भाजपा नेता नरेश यादव से 5 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. और चक्कर लगा रहे थे. वहीं, जब बीजेपी नेता नरेश यादव ने मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी तो एसीबी ने उन्हें किस्तों में पैसे देने की सलाह दी. इसलिए पांच हजार रुपये की पहली किस्त सोमवार को देनी थी और सोमवार को जब भाजपा नेता राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी को पांच हजार रुपये देने के लिए उनके कमरे में घुसे तो उन्होंने पैसे दे दिये. तो डीएसपी के नेतृत्व में एसीबी जवानों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और धनबाद ले गये.

IMG COM 20240226 1935212 Craft Samachar

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
2 Comments