सिंधुगढ़ थाना का एसएसपी आशीष भारती ने फीता काट किया विधिवत उद्घाटन
क्राफ्ट समाचार
बिहार : गया जिले के नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बोधगया अनुमंडल में नया थाना सिंधुगढ़ का उद्घाटन किया गया है. इसकी स्वीकृति बिहार सरकार के सचिव, पटना द्वारा 23 फरवरी को दी गयी थी. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने 28 फरवरी को इस थाने का शुभारंभ किया।
सिंधुगढ़ थाना गया जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह क्षेत्र पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा हुआ है और झारखंड राज्य की सीमा से लगा है। सिंधुगढ़ थाना अंतर्गत में तीन पंचायतों के 34 गांव शामिल हैं। इन गांवों की दूरी मोहनपुर थाने से 18 किलोमीटर है. इससे इन गांवों के लोगों को कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में थाने तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
सिंधुगढ़ थाने में गौरव कुमार ने थानाध्यक्ष का पदभार संभाला है, उनके अलावा अन्य अधिकारियों व सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. इससे नक्सली गतिविधियों को रोकने, ग्रामीणों की सुरक्षा बनाए रखने, अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने और शराबबंदी लागू करने में मदद मिलेगी.
इस थाने के उद्घाटन पर गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने इस थाने के प्रभारी और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपना काम पूरी लगन और ईमानदारी से करें और जनता के साथ सहयोग बनाए रखें।
इस थाने के उद्घाटन के मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, बोधगया अनुमंडल पुलिस अधीक्षक सौरभ जयसवाल, इंस्पेक्टर अजय कुमार, मोहनपुर थानाध्यक्ष, सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इस उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व प्रमुख श्रीधर नारायण यादव, नागेंद्र यादव, थाना क्षेत्र के केवला पंचायत के मुखिया अरविंद यादव, पूर्व मुखिया दिलेश्वर यादव, संजय यादव, उपेंद्र पासवान, अंबातरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजमत अली, हम पार्टी नेता कैसर अंसारी समेत कई अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : जामताड़ा ट्रेन हादसा मामले में रेस्क्यू जारी, कई की हालत गंभीर, 12 लोगों की गई जान