अम्बाटांड़ में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गहदम झूमर कार्यक्रम का आयोजन
जेबीकेएसएस / जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो होंगे शामिल
क्राफ्ट समाचार संवाददाता : राजेश दूबे
विष्णुगढ़/हजारीबाग। विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत के अम्बाटांड़ में 17 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गहदम झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जेबीकेएसएस/जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री सह विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने देते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गहदम झूमर कार्यक्रम का आयोजन अम्बाटांड़ फुटबॉल ग्राउंड में रात्रि 9:00 बजे रखा गया है। जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस / जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो शामिल होंगे। साथ ही साथ इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए झारखंड के लोक गायिका बहन सावित्री कर्मकार , खोरठा के सुपरस्टार गायकर बबन सिंह देहाती, लाली पटेल और विकास रंगीला आदि लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित होंगे। साथ ही अपने क्षेत्र वासियों को इस माध्यम से सूचित कर इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किए हैं। जेबीकेएसएस / जेएलकेएम के सभी सक्रिय साथी समर्थक आप सभी सादर आमंत्रित है आप सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करें आप सभी का उपस्थिति अनिवार्य है।