– सुधांशु शेखर
दुमका : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम के अदालत में जी आर केश नम्बर 908/21 एवं गोड्डा टाउन केश नम्बर 159/2011 गोड्डा के पूर्व राजद विधायक संजय प्रसाद यादव को अभियोजन पक्ष के द्वारा केश को प्रमाणित करने में असफल रहने के कारण केश से बरी कर दिया गया। गोड्डा में जिला परिषद की बैठक के दौरान तत्कालीन डीडीसी दिलीप झा ने तत्कालीन विधायक संजय प्रसाद यादव पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। कैस की पैरवी विद्वान अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद यादव एवं अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव ने संजय यादव के तरफ से पैरवी की जबकि सरकार की और से सहायक लोक अभियोजक खुसबुद्दीन अली ने केश की पैरवी किया।