ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा : लरियाडीह पंचायत स्थित के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्या पंकज सिंह , कैशियर पिंकी देवी शैक्षिक प्रबंधक पूनम सिंह , शिक्षक-शिक्षिकाएं में संगीता देवी,सुनील कुमार,रूपा ,राज सिंह ,चांदनी कुमारी,अभिषेक सिंह,इंद्रजीत यादव,दीपक सिंह ,अंकित पांडे ,पृथ्वी राज सिंह,अभय सिंह,हीना ,पूजा देवी,दीपा कुमारी,अनन्य सिंह,सागर कुमार सिंह,संजू देवी,खुशबू कुमारी, रेणु कुमारी सुमन देवी आदि उपस्थित थे।कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और भाषण की कई शानदार प्रस्तुतियां दीं, साथ ही कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10 के अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को उपहार भी प्रदान किए गए,आभार प्रदर्शन शिक्षक सुनील कुमार ने किया। उल्लेखनीय है कि ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के द्वारा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई शानदार पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसके तहत हाई स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एक लैपटॉप पुरस्कार विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रदान की जाएगी।