पुलिस और नक्सलियों के बीच, चतरा पलामू बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ा, दो राइफल व अन्य सामग्री जब्त की गयी
चतरा : कुंडा थाना क्षेत्र के घियाही जंगल में चतरा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पलामू सीमा होने के कारण नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते भाग निकले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीपीसी सबजोनल कमांडर शशिकांत किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पुलिस कप्तान राकेश रंजन को सूचना मिलने के बाद पुष्टि के लिए एक टीम भेजी गयी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसी बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की गई कुछ सामग्री जब्त की और दो राइफल बरामद किया गया.