ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल
गिरिडीह : बिहार- झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तिसरी प्रखंड के अंतर्गत मानसाडीह पंचायत के घसनी तेतरिया भुला टोला को अब तक बिजली नहीं पहुंची है। लिहाजा इस गांव के 29 घरों को आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं। बुधवार को मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में एक बैठक कर इस मसले को सरकार तक पहुंचाने का फैसला लिया है। कहा क एक तरफ सरकार चुनाव में घोषणाओं की बौछार करती है और एक गांव बिजली सुविधा से वंचित है, लेकिन किसी का ध्यान इधर नहीं है। ग्रामीणों का हस्ताक्षरित ज्ञापन विद्युत विभाग तिसरी को सौंपा गया है। जिसमें कहा है कि 9 वर्ष पूर्व गांव में विभाग ने बिजली खंभा गाड़ कर कुछ घरों तक बिजली बहाल की थी। पर जिन लोगों का कनेक्शन छूट गया था, उनके बिजली कनेक्शन के लिए कई बार विभाग को सूचना दी गई। इसके बावजूद आज तक कनेक्शन नहीं किया गया। बिजली के अभाव में गांव के बच्चे की पढ़ाई बाधित हो रही है। जल्द से जल्द भूलाडीह गांव में बिजली कनेक्शन नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आवेदन में मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम, ग्रामीण पुनिया देवी, पचिया देवी, सिया देवी, बसंती देवी, लातो देवी, प्यारी देवी, कोलिया समेत 50 ग्रामीणों के हस्ताक्षर है। इस संबंध में विद्युत विभाग तिसरी के मानव दिवस कर्मी महताब अंसारी ने बताया ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन उच्च अधिकारी तक भेजा जाएगा।