किसानो के हित में प्रमुख मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं : उमाशंकर अकेला
बरही : माननीय विधायक श्री उमाशंकर अकेला जी के अथक प्रयास से बरही क्षेत्र में होगा चेक डैम का निर्माण। चेक डैम निर्माण हेतु लघु सिंचाई प्रमंडल, हज़ारीबाग से निकली निविदा। माननीय विधायक किसानो के हित में प्रमुख मुद्दों को मुखरता से उठाते रहे हैं। श्री अकेला ने कहा की मैं लगातार लिफ्ट इरिगेशन एवं चेक डैम का निर्माण करने का मांग करता हूँ,अगर किसानो में खेत तक पानी पहुंचा दिया जाये तो किसानो की आमदनी बढ़ जाएगी एवं उनके जीवन में खुशहाली आएगी और उनके परिवार को अपना जीवन यापन करने के लिए पलायन नहीं करना होगा।
बरही प्रखंड में तीन जगहों पर होगा चेक डैम का निर्माण।
कुबरा नाला पर चेकडैम का निर्माण।
लागत:-44,24,100=00
हलमाता नाला पर चेकडैम का निर्माण।
लागत:-41,17,300=00
कोयला नाला पर चेकडैम का निर्माण।
लागत:-55,77,200=00
निविदा(टेंडर) 26/03/2024 को होना है।