धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे की तारीख तय हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च 2024 को कोयलांचल पहुंचेंगे. सबसे पहले पीएम सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बरवाड़ा एयरपोर्ट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम मंगलवार को धनबाद पहुंची. एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल के सामने सुरक्षा का जायजा लिया. एसपीजी की टीम मौके पर पहुंची। एसपीजी टीम ने पीएम की सुरक्षा को लेकर कई अहम सुझाव भी दिए. सुरक्षा की दृष्टि से 3 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे.
पीएम के धनबाद आगमन को लेकर बीजेपी भी उत्साहित है और कहा है कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. वहीं धनबाद विधायक ने कहा कि भगवान राम को लेकर आये प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. तैयारियों को लेकर एसपीजी की टीम यहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रही है.
नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे का विवरण
1 मार्च को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच वह विशेष विमान से दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे… फिर यहां से वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर 10:30 बजे सिंदरी हर्ल पहुंचेंगे. हर्ल का उद्घाटन करने के बाद…12 बजे बरवाड़ा एयरपोर्ट पर आमसभा को संबोधित करेंगे. बैठक खत्म होने के बाद वह दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर एयरपोर्ट चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : बजट बेहद निराशाजनक और जनता को गुमराह करने वाला है, जनता अगले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी- मनीष जयसवाल