गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट
गिरिडीह : तिसरी थाना के अंतर्गत गडकुरा पंचायत के सेवाढाब बरवाडीह लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित एक अवैध माइका गोदाम में शनिवार को गिरिडीह जिला के डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने छापेमारी कर करीब तीस ट्रेक्टर माइका जब्त किया। एक कमरे के एक बोरी में भरा करीब एक ट्रेक्टर बेसकीमती छोवा माइका और एक बड़ा हॉल से माइका पीसने वाली मशीन भी जब्त किया गया।
डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सेवाढाब के अवैध माइका गोदाम में छापेमारी कर करीब तीस ट्रेक्टर माइका जब्त किया गया है। माइका को ट्रेक्टर में लोड कर गांवा रेंज कार्यालय भेजा गया। वही डीएफओ ने कहा अभी जांच चल रही है जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा। छापेमारी दल में डीएफओ मनीष कुमार तिवारी के साथ तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, गृह रक्षक मोतीलालगिरी, मसूदन राय, गांवा प्रखंड के फॉरेस्टर राजेंद्र प्रसाद, तिसरी प्रखंड के वनरक्षी रंजीत प्रभाकर, अक्षय कुमार सिन्हा, शशि कुमार, सुरेश प्रसाद महतो, रवीश कुमार, रंजीत प्रभाकर, प्रभारी मजिस्ट्रेट सह राजस्व कर्मचारी पिंटू राय समेत कई लोग सामिल थे।
अवैध माइका गोदाम में डीएफओ ने की छापेमारी, तीस ट्रेक्टर माइका की जप्त
Leave a comment