ब्युरो चीफ देवघर – सुधांशु शेखर
देवघर। कांग्रेस छात्र संगठन देवघर एनएसयूआई के द्वारा छात्र नेता रवि वर्मा के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया।मौके पर छात्र नेता रवि वर्मा ने देवघर जिले मे छात्रों के बीच एनएसयूआई संगठन के बारे में जानकारी दी और बतलाया की वह किस प्रकार इस संगठन का हिस्सा बनकर खुद की पहचान बनाते हुए पूरे राज्य में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और अपनी हक की आवाज उठा पाएंगे।छात्रों ने भी बातों को गंभीरता से लेते हुए संगठन का दामन थामा और उन्होंने प्रण लिया कि वह संगठन को अपना कीमती वक्त देंगे और संगठन द्वारा निर्वाचित सभी कार्यों का निर्वहन भी करेंगे।वही छात्र नेता सैफ दानिश ने छात्रों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारा संगठन किस प्रकार पूरे भारतवर्ष में काम करता है और हमारा संगठन छात्रों की बेहतरीन के लिए हर वक्त उनके साथ खड़ी है।इसके उपरांत छात्रों ने भी संगठन से जुड़ते हुए कहा कि वह आगे जिस प्रकार दिशा निर्देश मिलेगा वे संगठन के लिए कार्य करने के लिए तैयार है और आगामी विधानसभा में भी वह अपनी भागीदारी देने के लिए संगठन द्वारा जिस प्रकार भी उन्हें निर्देश दिया जाएगा वह अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा,छात्र नेता सैफ दानिश,सुनील यादव,विनय टुडू,जीतू लाल सोरेन,पिंटू यादव,अजय हंसदा,नवाज सैयद,अफजल अंसारी,हामिद रज़ा,समीर केशरी आदि सेकडों सदस्य मौजूद थे।