देवघर : स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता

देवघर : डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह में स्वामी विवेकानंद के जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव उपस्थित थे। युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक व्याख्यानमाला जिसका विषय था- “स्वामी विवेकानंद युवाओं के मार्गदर्शक” आयोजित किया गया। इस व्याख्यानमाला में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर आशीष कुमार, अभिषेक कुमार एवं देवेंद्र कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्रोत माना एवं प्रत्येक युवाओं को एक संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया कि राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो।
मंच का संचालन करते हुए प्रो अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद शगुन और निर्गुण दोनों के उपासक थे। परमात्मा की खोज में उनकी विचारधारा स्पष्ट थी। युवाओं की प्रेरणा स्रोत के रूप में एवं राष्ट्र निर्माता के रूप में उनके विचार स्पष्ट थे। इसीलिए 161वीं जयंती के अवसर पर भी उनके योगदान की चर्चा होती है।
मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के शिकागो के धर्म सम्मेलन की चर्चा आवश्यक है। जहां उन्होंने शुन्य की अवधारणा की चर्चा की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण चौधरी ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को नमन किया एवं भगवत गीता के श्लोक “कर्मण्येवाधिका रस्ते मां फलेषु कदाचने” के वाक्य अमल करने पर जोर दिया।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *