ब्युरो चीफ देवघर – सुधांशु शेखर
देवघर : सारवा की रहने वाली एक जरूरत मंद महिला जो देवघर मे किसी प्रावेट अस्पताल में एडमिट है जिन्हें A पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी उनके परिजन में रक्तदान करने वाला कोई सदस्य नहीं था इनकी सूचना राष्ट्रीय नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को मिला उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेकर अपने सदस्यों से विचार विमर्श कर पवन कुमार ने अपना रक्तदान करने की इच्छा जताकर देवघर ब्लड बैंक आकर अपना रक्तदान कर जरूरत मंद महिला की परिजन को सुपुर्द किया.
राष्ट्रीय नारायणी सेना आए दिन जरूरतमंदों को रक्तदान करते आ रहे हैं नारायणी सेना के अध्यक्ष ने कहा सर्वप्रथम रक्त जरूरतमंदों के परिजनों द्वारा रक्तदान करें साथ-साथ रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान नारायणी सेना द्वारा किया जा रहा है अति आवश्यक पड़ने पर हम सभी आप जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं मौके पर उपस्थित अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती, समाजसेवी पूनम प्रकाश सिंह, आदित्य कुमार ब्रोजो दुलाल चक्रवर्ती, राजू कुमार, आदि उपस्थित थे.