चतरा : प्रखंड विकास पदाधिकारी को धमकाने व बर्बाद करने की धमकी देने वाला डीलर पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. थाने में मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. विकास योजनाओं की जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो को धमकी दी गयी. विकास अधिकारी से दुर्व्यवहार और धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो द्वारा गिद्धौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद आरोपी डीलर के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि गिद्धौर में जनवितरण प्रणाली दुकान की संचालिका नागेश्वरी देवी के पुत्र विकास कुमार, पिता जागेश्वर महतो ने गिद्धौर बीडीओ को बर्बाद करने की धमकी दी थी. खरीद-फरोख्त और ट्रांसफर की भी धमकी दी गई थी. बीडीओ हरिनाथ महतो नागेश्वरी देवी की जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच कर रहे थे. बेटे ने बीडीओ को धमकी दी थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 4/2024 में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 264/353/504/506 एवं 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.