इकलौते चिराग को कुचलते हुए दुकान में घुसा कंटेनर, मौके पर पहुंचा प्रशासन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, देखें वीडियो
चौपारण : चौपारण प्रखंड में जीटी रोड के पिलर संख्या 18 के पास बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह दूसरी तरफ जाने के लिए बाइक के बगल में अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था। इसी बीच दो वाहन भी गुजरे, तभी पीछे से बरही की ओर से तेज गति से आ रही तिसरी वाहन बरही की ओर से आ रही कंटेनर संख्या बीआर 28 जीबी 3739 के चालक को समझ में नहीं आया और अचानक ब्रेक लगाते हुए बाइक के साथ युवक को कुचलते हुए एक बोलेरो को टक्कर मारते हुए सड़क की दूसरी लाइन पार कर जीटी रोड के किनारे स्थित एक साइकिल दुकान में जा घुसा। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। समाचार लिखे जाने तक कंटेनर के अंदर फसे शव को बाहर निकाला जा रहा था
यह देख आसपास के लोग दौड़े और दंग रह गए। बाइक सवार का धड़ सिर से अलग हो गया था। और सिर भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसकी सूचना चौपारण प्रशासन को भी दी गई। जिसके बाद अंचलाधिकारी संजय यादव और चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक लोगों ने गाड़ी के रंग और नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगा लिया। फिर उसके परिजनों को सूचना दी गई। तब पता चला कि युवक चौपारण चट्टी का रहने वाला है।