हजारीबाग : बरही में कांग्रेस पार्टी का दलित गौरव मिलन समारोह संपन्न, कांग्रेसियों ने भरी हुंकार, राहुल ही होंगे देश के अगले पीएम

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IMG COM 20240120 2002123 Craft Samachar

सोशल इंजीनियरिंग की बात सब करते है लेकिन राहुल गांधी इनके हक और हुकुक की आवाज उठाते रहे है : केदार पासवान

दलीतो को आना होगा आगे, अन्यथा पुनः लागू हो जायेगे मनुस्मृतियाँ : प्रदेश अध्यक्ष

बरही (हजारीबाग) : नगर भवन बरही में कांग्रेस अनुसूचित विभाग द्वारा हजारीबाग लोकसभा स्तरीय दलित गौरव मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान सहित एसी विभाग के प्रदेश सचिव बैजू गेहलोत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान, प्रदेश कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष रेवाली पासवान, सेंट्रल कोडिनेटर जय कुमार राम आदि कांग्रेसी शामिल हुए.
IMG COM 20240120 2002122 Craft Samachar
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में 90 फीसदी आबादी होने के बावजूद वर्तमान स्थिति में दलित हाशिये पर हैं. सामंतवाद और मनुस्मृति फिर से लागू होने की स्थिति में हैं. उन्होंने दलितों से आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

IMG COM 20240120 2002121 Craft Samachar

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे पूंजीपतियों का समर्थक और दलितों पर अत्याचार करने वाला बताया. प्रदेश कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी ने भी लोगों से भाजपा की पूंजीवादी नीति से बचने की अपील की और श्री गांधी के हाथ को मजबूत करने की बात कही. कार्यक्रम को पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.

IMG COM 20240120 2002135 Craft Samachar

 

कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के कांग्रेस उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला अध्यक्षा अनुसूचित जाति विभाग के मुकेश पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष रेवाली पासवान, सेंट्रल कोडिनेटर एससी डिपार्टमेंट रामगढ़ जिला अध्यक्ष एससी डिपार्टमेंट, जय कुमार राम, जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी सह पदमा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, बरही प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, युवा कांग्रेस कमेटी बरही विधानसभा के मनोहर यादव, यूवा कांग्रेस कमेटी बरही प्रखंड अध्यक्ष मंजीत यादव, विस विधायक प्रतिनिधि छडू गोप, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, कार्तिक कुमार पासवान, बरही प्रखंड अनुसूचित जाति रघुनंदन यादव, प्रखंड ओबीसी जमूना यादव, पदमा प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस गौतम मेहता, कांग्रेस ट्रेड यूनियन जिला उपाध्यक्ष असलम अली आदि समेत कई लोग मौजूद थे.

 

IMG COM 20240120 2002134 Craft Samachar

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *