सोशल इंजीनियरिंग की बात सब करते है लेकिन राहुल गांधी इनके हक और हुकुक की आवाज उठाते रहे है : केदार पासवान
दलीतो को आना होगा आगे, अन्यथा पुनः लागू हो जायेगे मनुस्मृतियाँ : प्रदेश अध्यक्ष
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे पूंजीपतियों का समर्थक और दलितों पर अत्याचार करने वाला बताया. प्रदेश कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन अंसारी ने भी लोगों से भाजपा की पूंजीवादी नीति से बचने की अपील की और श्री गांधी के हाथ को मजबूत करने की बात कही. कार्यक्रम को पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के कांग्रेस उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला अध्यक्षा अनुसूचित जाति विभाग के मुकेश पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष रेवाली पासवान, सेंट्रल कोडिनेटर एससी डिपार्टमेंट रामगढ़ जिला अध्यक्ष एससी डिपार्टमेंट, जय कुमार राम, जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी सह पदमा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, बरही प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, युवा कांग्रेस कमेटी बरही विधानसभा के मनोहर यादव, यूवा कांग्रेस कमेटी बरही प्रखंड अध्यक्ष मंजीत यादव, विस विधायक प्रतिनिधि छडू गोप, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, कार्तिक कुमार पासवान, बरही प्रखंड अनुसूचित जाति रघुनंदन यादव, प्रखंड ओबीसी जमूना यादव, पदमा प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस गौतम मेहता, कांग्रेस ट्रेड यूनियन जिला उपाध्यक्ष असलम अली आदि समेत कई लोग मौजूद थे.